Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। आरएसएस नित भाजपा सरकार द्वारा सेना के सम्मान और स्वाभिमान को दरकिनार करते हुए लायी गयी नई ठेकेदारी प्रथा तथाकथित अग्नीपथ योजना के खिलाफ सोनभद्र के कांग्रेसजनों ने विधानसभा वार सत्याग्रह किया उसी क्रम में राबर्ट्सगंज तहसील परिसर में चतरा ब्लॉक अध्यक्ष निगम मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर इस चारसाली योजना को वापस लिए जाने के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गयी। सत्यग्रह को संबोधित करते हुए पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने हेतु तथा देश के पूजी पतियों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य अग्निपथ योजना लाई गई है। इस योजना को लाने में किसी भी विपक्षी दल से कोई चर्चा नहीं की गई नहीं सदन में कोई चर्चा हुई यह योजना जब से लांच हुई है तब से देश में युवा सड़कों पर उतर कर अपना विरोध कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार युवाओं की सुनने वाली न हीं है युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता धीरज पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार जीएसटी लायी जो व्यापारियों को समझ मे नही आया, फिर ये नोटबन्दी लाए उसका फायदा छोड़ नुकसान हो गया अर्थव्यवस्था गिर गयी, फिर ये किसान बिल लाए वो बिल किसानों को ही समझ में नही आया सात सौ किसानों के शहादत के बाद उसे भी वापस लेना पड़ा वैसे ही यह सरकार युवावो के लिए अग्निपथ योजना लायी है जिसे युवा ही नही समझ पा रहे वो विरोध कर रहे कुछ दिन पूर्व पूरे देश में आगजनी हिंसा और सरकारी सम्पति का नुकसान हुआ तो आखिरकार यह भाजपा सरकार ऐसा विवादित योजना और कानून लाती ही क्यों है कोई भी योजना संसद मे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा करा कर ही लायी जाए जिससे कि देश की जनता को उसे समझना आसान रहे। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा ने कहा कि जब से मोदी जी सत्ता में आए हैं तब से देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है मोदी सरकार में किसान, मजदूर, गरीब आदि सभी वर्ग के लोग काफी परेशान हैं सदर ब्लॉक अध्यक्ष सदर अमरेश देव पांडेय व सेवादल के नेता मृदुल मिश्रा ने कहा किअग्नीपथ योजना के संबंध में बीजेपी के नेताओं के तरफ से जो बयान बाजी हो रही है वह राष्ट्रहित में तनिक भी सही नहीं है सैनिकों को तथा उनके परिवार को सभी प्रकार की सुविधाएं अभिलंब मुहैया कराई जाए। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री मोहर् मणि पाठक व रामानंद पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार की अग्निपथ नीत किसी के समझ में नहीं आ रही है युवा पूरी तरह गुमराह है देश का भविष्य खतरे में है‌ यह सरकार नौकरी से ज्यादे रिटायरमेंट के फायदे गिना रही जो कि साबित करता है कि इस सरकार के नियत और नीति में खोट है इस दौरान मोहर मणि पाठक, दयाशंकर देव पांडे, विमला मौर्य,रामानंद पांडेय, प्रमोद पांडेय दीपू, मृदुल मिश्रा,नागेंद्र पांडेय, वंशीधर पांडेय,अनिल मिश्रा एडवोकेट, प्रांजल श्रीवास्तव,दिनेश धर द्विवेदी, आरपी चौधरी, कमलेश पटेल, कमलेश कहार, सलीम खान, सुरेश विश्कर्मा, प्रिंस पाठक, राजू सोनी,अनुज अवस्थी, विमला भारती, स्वामी अरविंद सिंह, चंद किशोर पांडे, अशोक त्रिपाठी एडवोकेट, आशीष पांडेय, आशुतोष पांडे, सुजीत मिश्रा, आशुतोष दुबे,आदि उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री रामानंद पांडेय ने किया।