सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट(सोनभद्र)। स्थानीय हिन्डालको प्रगतिशील मजदूर सभा के कार्यालय पर एक आकस्मिक बैठक आयोजित हुई ।बैठक में प्रसिद्ध मजदूर नेता कामरेड अशोक दुबे के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । कामरेड आर एन तिवारी ने कहा कि का अशोक दुबे जी बभनी सोनभद्र के मूल निवासी थे और रेणुकूट में रहते हुए ट्रेड यूनियन व कम्युनिस्ट पार्टी में अपनी रुचि रखते थे ।वह हिंडालको प्रगतिशील मजदूर सभा के सभी नेताओं के संपर्क में रहने के कारण काफी प्रेरित करते थे वह बीना कोलरी में मंत्री बने और नाइन कोल्डफील्ड के महामंत्री व एटक के काउंसिल में भी रहे वह सन 2020 के विधानसभा चुनाव में सिंगरौली से चुनाव भी लड़े लेकिन सफल नहीं हो पाए । अशोक दूबे संगठित असंगठित मजदूरों के लिए हमेशा संघर्षरत रहे ऐसे नेतृत्वकर्ता ट्रेड यूनियन के नेता के अाकस्मिक निधन से मेहनतकश मजदूरों की काफी क्षति हुई है मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं तथा ईश्वर से उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करने करने की कमना करता हूं । इस अवसर पर कामरेड अनुज बिहारी चौबे ,का राजेंद्र प्रसाद, का कृष्ण कुमार सिंह ,का महेश चंद्र मिश्रा ,का राजेंद्र मिश्रा ,का लाल बहादुर सिंह, का संतोष कुमार तथा कहैन्यालाल उपास्थित रहे ।