विक्की यादव/रेणुकूट
पिपरी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों को विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत क्षेत्राधिकार पिपरी के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा विगत 18-19 जलाई 2023 की रात मलिन बस्ती वार्ड नंबर 1 पिपरी में किन्नर किरण मिश्रा के घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर लुटकांड करने के दौरान विरोध करने पर अपराधियों द्वारा किन्नर किरण मिश्रा को गंभीर रूप से मारपीट कर बेहोश करके करीब 7 लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण लूट लिया गया था। पुलिस द्वारा इस लूट कांड का गहनता से पतारासी सुरागरसी करते हुए घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए।
इनके द्वारा लुटकांड हुए समस्त सोने के आभूषण बरामद किया गया एवं घटना में शामिल अभियुक्तगण (1) जमील अंसारी उर्फ धर्मेंद्र पुत्र सलीम अंसारी निवासी मलिन बस्ती वार्ड नंबर 1 तुर्रा उम्र 27 वर्ष उत्कर्ष अंसारी पुत्र आजाद अहमद अंसारी निवासी मलिन बस्ती वार्ड नंबर 1 तुर्रा उम्र 27 वर्ष शिव नारायण पुत्र बजरंगी डायर निवासी मलिन बस्ती वार्ड नंबर 1 उम्र 25 वर्ष तुर्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वर्तमान समय में लूट कांड की घटना में जिला कारागार गुरमा सोनभद्र में निरूध्द चला रहे है उपरोक्त घटना में शामिल गैंग लीडर जमील अंसारी उर्फ धर्मेंद्र गैंग के सक्रिय सदस्य उत्कर्ष अंसारी उर्फ गोपू एवं शिव नायर के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा गैंग चार्ट अनुमोदित करने के पश्चात इनके विरुद्ध थाना पिपरी में मुकदमा अपराध संख्या 143/2023 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गृह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 का मुकदमा पंजीकृत किया गया।