Loading

सोनभद्र कार्यालय

— कार्यवाही को लेकर पुलिस की भूमिका संदिग्ध

बीजपुर (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने बीजपुर बाजार के एक साड़ी व्यवसायी पर छेड़खानी का आरोप लगा न्याय की गुहार लगाया है । पुलिस को दिए तहरीर में किशोरी ने आरोप लगाया है कि वह लगभग एक महीने से बीजपुर बाजार स्थित एक साड़ी व्यवसायी के यहां काम करती थी, जिससे वह अपनी पढ़ाई जारी रख सके । चूंकि किशोरी के पिता का देहांत हो चुका है इसलिए घर के खर्चों में मां का हाथ बटाने के लिए वह मजबूरी में उक्त व्यवसाई के यहां काम करती थी । तहरीर के अनुसार, बीते शनिवार की सुबह आरोपी व्यवसाई ने किशोरी को काम के बहाने छत पर बुलाया इसी दौरान एकांत देखकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा । काफी जद्दोजेहद के बाद किशोरी किसी तरह उसके चंगुल से निकलकर बदहवास भाग कर अपने घर जाकर मा से अपनी आपबीती सुनाई । बेटी के साथ हुई घटना से बदहवास माँ ने थाने में शनिवार को ही उक्त आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दिया, पर इतनी बड़ी घटना पर कार्यवाही करने के बजाय पुलिस सुलह समझौता का दबाव बनवा रही है जिसकी वजह से घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रविवार शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है ।
चर्चाओं पर गौर करें तो थाने का एक चर्चित सिपाही किशोरी की मां पर दबाव बनाकर सुलह समझौता करवाने पर आमादा है ।

पीड़िता व्दारा प्रार्थना पत्र