Loading

रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)

सोनभद्र शिक्षा क्षेत्र नगवा के अंतर्गत सेमरिया ग्राम सभा में बर हुआ टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय जाने वाला रास्ता बदहाल है। 4 दिनों से हो रही बारिश से यह रास्ता कीचड़नुमा हो गया है। कहीं-कहीं जलजमाव भी हो गया है। इसके चलते स्कूल जाने वाले रास्ते में कीचड़ व गंदगी हो गई है। जिससे स्कूली छात्र छात्राओं को आगे स्कूल आने जाने में काफी परेशानी हो गी सड़क पर कीचड़ होने से स्कूल आने जाने वाले बच्चे कीचड़ में फिसल कर गिर जाएंगे मगर फिसलने के कारण बच्चों की ड्रेस भी खराब हो जाएगा साथ उन्हें चोट भी लग सकती है। व उपस्थिति में गिरावट आ सकती इसके बाद भी शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया अभी तक व गांव के अभिभावक, ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह समस्या आज की नहीं है बल्कि काफी पुरानी है। गांव के स्कूल तक जाने वाले मार्ग की स्थिति इतनी खराब है की जरा सी बारिश होने पर इस सड़क पर कीचड़ व पानी जमा हो जाता है। इस कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी पहले से होती आ रही है लेकिन आज तक किसी विभाग द्वारा ठोस पहल कर समस्या को दूर नही किया गया।