Loading

– राष्ट्र गौरव रत्न अलंकरण सम्मान समारोह संपन्न।


सोनभद्र। 22 फरवरी, वाराणसी से प्रकाशित वाराणसी की आवाज राष्ट्रीय हिंदी दैनिक एवं न्यूज़ चैनल द्वारा रविवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के होटल प्रताप पैलेस में राष्ट्र गौरव रत्न अलंकरण सम्मान समारोह संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद एवं बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी तथा गेटवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सुधीर सिंह द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, औद्योगिक संबंध, पत्रकारिता, योगा, कला एवं संस्कृति आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु पूर्वांचल के विभूतियों को राष्ट्र गौरव रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सोनभद्र के एडवोकेट राकेश शरण मिश्र ‘गुरु’ को विशिष्ट योगदान हेतु उक्त सम्मान प्राप्त हुआ।

उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु एन टी पी सी वाराणसी के सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव को वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्र गौरव रत्न अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में पंडित जगत नारायण शुक्ल इंटरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट के प्रबंधक एवं जन भावना पत्रिका के उत्तर प्रदेश प्रभारी चन्द्र मणि शुक्ल को राष्ट्र गौरव रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।

सोनभद्र के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परमेश्वर दयाल ‘पुष्कर’ को साहित्य के क्षेत्र में तथा सोनभद्र के अधिवक्ता विवेक पांडेय को न्याय के क्षेत्र में सामाजिक कार्य हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया।


इसके अतिरिक्त चिकित्सा, योग,कला एवं संस्कृति तथा समाज सेवा के क्षेत्र में पूर्वांचल के वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर आदि जनपदों के विभूतियों को भी राष्ट्र गौरव रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर तीसरी आंख संस्था के पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई तथा पूर्वांचल के हास्य कवियों द्वारा काव्य पाठ भी संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, चंद्रशेखर आजाद सेवा संस्थान, युवराज सेवा संस्थान आदि का विशेष योगदान रहा।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन वाराणसी की आवाज राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील जायसवाल ने की।