Loading

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। हिंदुआरी और मिर्जापुर रोड के बीच करकी माइनर के पास आ रही लक्जरी कार कुत्ते को बचाने में जा के रोड के किनारे पेड़ से टकराई। और उसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका नाम अजीत है और पिता का नाम दिनेश बताया जा रहा है और एक का नाम राहुल है और पिता का नाम राजेंद्र है । यह कार अनपरा से आ रही थी मिर्जापुर के तरफ जा रही थी तभी ए हादसा घाटा ।जिसमे राहुल की हालत अच्छी बताई जा रही है अजीत को काफी चोट आई है ।और अभी कार पर नंबर नही लगा है ।जिससे उसका नंबर नही पता चला है ।और वहा के लोगो द्वारा एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया और उन्हें प्राथमिक स्वस्थ केंद्र केकरही भेज दिया गया ।