विक्की यादव/रेणुकूट
पिपरी/ सोनभद्र। पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र में आज लगातार दूसरे दिन पांच जगहों पर कैंप लगाकर ई श्रम कार्ड बनाया जा रहा है। भाजपा नेता राकेश पांडेय ने बताया की पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र में कुल पांच स्थानों पर लगाये जा रहे है कैंप, जिनमे हनुमान मंदिर, न्यूमार्केट, मुरलीगढ़ी, वार्ड नं10, तथा महामाया मंदिर पर कैंप लगाकर लोगों का ई श्रम कार्ड बनाया जा रहा है जिसका मेरे तथा संगठन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार की योजना का लाभ उठा सके। इस ई श्रम कार्ड के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹500 का अनुदान दुर्घटना बीमा दो लाख का तथा चिकित्सा बीमा पाँच लाख तक सुविधा मुफ्त मिल रही है । कैंप में पंजीयन बिल्कुल मुफ्त है केवल लोगों को अपना बैंक पासबुक आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लाकर 31 दिसंबर 2021 तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। कैंप स्थल पर मौजूद सभासद अजीत गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आम आदमी को हुई दिक्कतों को देखते हुए असंगठित क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य श्रम कार्ड बनाया जा रहा है । इस अवसर पर हरिराम छवि , ओम प्रकाश दुबे ,विजय पटेल , प्रमोद जायसवाल , राजकुमार , सुनील गुप्ता , सुशील सुखी, कृष्ण कुमार गोंड , आशुतोष पांडे , अंकुर जयसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।