सोनभद्र-: कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारी है जरूरी-सौरभ कान्त पति तिवारी

 सोनभद्र-: कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारी है जरूरी-सौरभ कान्त पति तिवारी

 238 total views

सोनभद्र कार्यालय

● मड़रा गांव के ग्रामीणों में मेडिकीट वितरित कर कोरोना महामारी के प्रति किया गया जागरूक

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक के मड़रा गांव में होप वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एक सौ ग्रामीणों में मेडिकीट वितरण कर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने मेडिकीट वितरण करने के पश्चात ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी कोरोना गया नही है,इसलिए हमको इस बीमारी को हल्के ने नही लेना है।उन्होंने कहा कि पिछली बार दूसरी लहर में हम सबने लापरवाही बरतने की भूल कर दी थी जिसका खामियाजा हमे भुगतना पड़ा।सलिये इस बार हमारा प्रयास है कि हम गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक करें और उन्हें मेडिकीट भी दिया जा रहा है।श्री तिवारी ने बताया कि मेडिकीट में जिंक,विटामिन सी,पैरासिटामोल, विटामिन्स की टेबलेट के साथ-साथ खांसी की सिरप और ओआरएस का घोल दिया जा रहा है।वहीं होप वेलफेयर ट्रस्ट के जिला प्रभारी रोहित पाठक ने कहा के सोनभद्र पिछड़े जिलों में शुमार है इसलिए हमारा प्रयास है कि हम जनपद के हर गांव तक पहुंचे और लोगों को जागरूक करने के साथ उनका यथा सम्भव सहयोग भी किया जाये और हमारे ट्रस्ट के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय के प्रयासों को सफल बनाया जाये।सामाजिक कार्यकर्ता संतपति मिश्रा एंव इमरान अंसारी ने कहा कि हम युवाओं के आदर्श सौरभ कान्त पति तिवारी के द्वारा विगत दस-पंद्रह वर्षों से लगातार निश्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे है।उन्होंने कहा कि हम सबको सही मार्ग पर लेजाकर सेवा भाव जगाने का काम श्री तिवारी ने किया है।उक्त अवसर पर परमेश्वर मिश्रा,क्षेत्र पंचायत सदस्य जय प्रसाद,शमसाद,कैलाश,मोइनुद्दीन मोनू,अभिषेक पाठक,गिरिजा देवी,संकठा देवी,प्रतिमा,राहुल,जोखन भारती, बसंती,मनोरमा आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *