सोनभद्र-: कोरोना गाइड लाइन के साथ सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे विद्यालय

 सोनभद्र-: कोरोना गाइड लाइन के साथ सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे विद्यालय

 247 total views

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बंद चल रहे माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों को 15 अगस्त से खोला जाएगा। विद्यालयों में 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों का संचालन दो पालियों में शुरू होगा। शनिवार व रविवार को विद्यालय बंद रहेंगे। सप्ताह में पांच दिन ही विद्यालय खुलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार को सभी विद्यालयों को कोरोना गाइड लाइन के साथ विद्यालय खोलने का निर्देश जारी कर दिया।डीआइओएस रविशंकर ने बताया कि जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 90 हजार छात्र विद्यालय में पंजीकृत हैं। विद्यालय खोलने को लेकर सीबीएससई, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व आइसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में शनिवार एवं रविवार को छोड़कर पांच दिन विद्यालय खोला जाएगा। विद्यालयों को दो पालियों में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 12 से 4:30 तक संचालित किया जाएगा। कक्षा 9 से 12 के 50 फीसद विद्यार्थियों को प्रथम पाली में तथा शेष 50 फीसद विद्यार्थियों को दूसरी पाली विद्यालय बुलाया जाएगा। कहा कि प्रत्येक दिन विद्यालय खोले जाने से पूर्व प्रत्येक पाली के उपरांत व सप्ताह में शनिवार को विद्यालय परिसर में सैनिटाइजेशन किए जाने का निर्देश प्रधानाचार्यों को दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्यों को सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिग, पल्स आक्सीमीटर एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। विद्यालय में प्रवेश के समय तथा छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं किए जाने को निर्देशित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *