सोनभद्र-: कोरोना प्रोटोकाल के तहत मनाई जा रही बकरीद, ईदगाह-मस्जिदों पर की गई ईद-उल अजहा की नमाज अदा

 सोनभद्र-: कोरोना प्रोटोकाल के तहत मनाई जा रही बकरीद, ईदगाह-मस्जिदों पर की गई ईद-उल अजहा की नमाज अदा

 228 total views

मुकेश सोनी (संवाददाता)

म्योरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काचन, म्योरपुर व किरवानी स्थित मस्जिदों में बुधवार को मुस्लिम भाइयों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अकीदत तथा सौहार्द पूर्वक पड़ी। काचन में कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए प्रात: करीब 8:00 बजे बकरीद की नमाज मुस्लिम समाज के लोगों ने लगभग 50 की संख्या में ईदगाह और मस्जिदों में अदा कर कोरोना महामारी के खात्मे और देश के अमन चैन की दुआ मांगी। काचन सदर साबिर हुसैन ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए सभी को सतर्कता के साथ त्यौहार मनाने की गुजारिश की और कहा कि ईद-उल-अजहा जिसका मतलब कुर्बानी की ईद। इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार बताया। यह पर्व रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद इसे मनाया जाता है। इस मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद के साथ पुलिस बल तैनात थे। म्योरपुर थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी मय फोर्स क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चक्रमण करते रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *