सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
सोनभद्र। आज दिनांक 29/09/2020 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय, सोनभद्र में कोरोना महामारी से मृत शिक्षक इंदल कुमार(स0अ0) प्रा0 वि0 देवरीमयदेवरा, नगवां की आत्मा की शान्ति हेतु शोक सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात संघ अध्यक्ष श्री योगेश कुमार पाण्डेय की अगुवाई में जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार व मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बंधित मांग पत्र देकर यह मांग किया गया कि अन्य विभाग की भांति मृतक शिक्षक को कोरोना योद्धा घोषित करते हुए 50 लाख का मुआवजा राशि व जो भी लाभ दिया जा रहा है,वह लाभ मृतक शिक्षक के परिवार को भी दिया जाए।
मांग पत्र के समय जयप्रकाश राय(संरक्षक),रविन्द्र चौधरी(महामंत्री),अशोक कुमार सिंह(कोषाध्यक्ष),गणेश पाण्डे(उपाध्यक्ष),शशांक चतुर्वेदी(संगठन मंत्री),अमित चौबे(उपाध्यक्ष),आनन्द त्रिपाठी(ब्लाक अध्यक्ष,नगवाँ),रविन्द्र सिंह(सलाहकार),मोहित लाम्बा(प्रचार मंत्री),नवीन राय,आशीष कुमार,विपुल आदि शिक्षक व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।