सोनभद्र-: कोविड-19 तीसरी लहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी व्दारा स्वास्थ्य कर्मियों में बाटा गया सेफ्टी किट

 सोनभद्र-: कोविड-19 तीसरी लहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी व्दारा स्वास्थ्य कर्मियों में बाटा गया सेफ्टी किट

 163 total views

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

सोनभद्र। आज दिनांक 16-8-2021 को जिलाधिकारी कार्यालय में पिरामल स्वास्थ्य (नीति आयोग) के सहयोग से कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद के प्रथम पक्ति के स्वास्थ्य कार्यर्ताओं (आशा, आशा संगनी एवं ए.एन.एम.) को Covid-19 सेफ्टी किट जिलाधिकारी महोदय द्वारा वितरण किया गया। यह किट जनपद की समस्त आशा, आशा संगनी व ए.एन.एम. को अग्रिम कार्य दिवसों में संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से वितरण किया जाएगा ताकि समुदाय में सेवा देने के दौरान वे स्वम को कोविड-19 जैसी महामारी से सुरक्षित कर सके|कार्यक्रम के दौरान मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ नेम सिंह, पिरामल स्वास्थ्य के जिला परिवर्तन प्रबंधक श्री अक्षय शर्मा, डॉ अवधेश सिंह (अधिक्षक- प्रा०स्वा०केंद्र ककरही) तथा ANM व आशा मौजूद रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *