Loading


अर्पित दुबे करमा,ककराही

सोनभद्र। कोविड-19 से बचाव व बारिश के कारण फैलने वाले रोंगो से बचाव को ध्यान में रखते हुए लिए केकराही ग्राम प्रधान राम चन्द्र प्रजापति ने गांव के साथ ही साथ पूजा स्थलों को भी साफ सफाई व सेनेटाईज कराया । इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राहुल सिंह, पंचायत मित्र कमलेश कुमार, सफाई कर्मी गण उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री सिंह व ग्राम प्रधान श्री प्रजापति ने सफाई कर्मी को बुलाकर उन्हें दाइत्व बोध कराते हुए कहा कि समय-समय पर गांव में साफ सफाई करने व सैनिटाइज कराते रहने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। जिससे गांव में किसी भी प्रकार की संक्रामक बिमारी न होने पाए। ग्राम प्रधान के द्वारा भी गांव के लोगों से साफ सफाई बनाए रखने की अपील की गई और अपना काम स्वयं करने के नियत से प्रयास पर जोर दिया। एवम् कोरोना वैक्सीनेशन 45 वर्ष के ऊपर सभी को कराने के लिए विशेष अपील करते हुए समुचित दूरी मास्क है जरूरीऔर सैनिटाइजर का उपयोग पर भी बल दिया।