Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

-विंध्य संस्कृति शोध समिति के प्रधान कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण।

-साहित्यकारों, समाजसेवियों, पत्रकारों ने लिया संविधान रक्षा का संकल्प।

-विचारगोष्ठी का हुआ आयोजन।

राबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। भूतातात्विक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण, संवर्धन, पर्यटन विकास हेतु कार्यरत साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, संगठन विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण/विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान रक्षा का संकल्प लेने के पश्चात गोष्ठी में उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए समिति के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने कहा कि-“स्वाधीनता के लिए देश पर मर मिटने वाले क्रांतिकारियों के बलिदान को हमें हमेशा याद रखना होगा, ताकि हम अपने देश-समाज की रक्षा कर सकें। ताकि भावी पीढ़िया प्रेरणा प्राप्त कर अपनी देश स्वतंत्रता की रक्षा कर सकें।
राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवधारी शरण राय ने कहा कि-शिक्षा समाज का मूल मंत्र है, जिसके माध्यम से समाज के लोग शिक्षित होकर अपने अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, इसके माध्यम से अपने देश और समाज को मजबूत बना सकते हैं।

मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि-” बेटियों की शिक्षा हमारे समाज के लिए अति आवश्यक है,बेटियां दो घरों को रोशन करती हैं, बालक की पहली शिक्षा मां के चुंबन से आरंभ होती है, इसलिए बेटियों का शिक्षित होना अति आवश्यक है, हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर अपने बेटियों को विद्यालय भेजकर उन्हें शिक्षित करना चाहिए।
राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक /साहित्यकार ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि-आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, हमारे देश के नागरिकों को राजनैतिक,कानूनी, सामाजिक, आर्थिक, अधिकार प्राप्त हुआ था, हमें अपने संविधान की रक्षा और संविधान के अनुसार जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए।
संगोष्ठी में समाजसेवी मोहनलाल केसरी, राधेश्याम बंका, संजयपति त्रिपाठी, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी, सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र, कवि अमरनाथ “अजेय”,शिव नारायण सिंह, सुशील “राही”बीबीसी लंदन के हिंदी प्रसार, आकाशवाणी केंद्र के दिल्ली की इंदु पांडे, आदिवासी लोक कला केंद्र की सचिव प्रतिभा देवी, कवित्री कुमारी तृप्ति केसरवानी अन्य साहित्यकार पत्रकार समाजसेवी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कवि दिवाकर द्विवेदी मेघ विजयगढ़ी के सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत के साथ हुआ।