सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव में शुक्रवार को जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा जामवंती पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद मंचीय अतिथियों का माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय किया। उसके बाद खेलने आई टीम में सर्वप्रथम दो टीम उद्घाटन मैच खेलने हेतु आगे बढ़ी।परम्परानुसार टास जीतकर विजेता टीम द्वारा टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। दोनों टीमो के खिलाड़ियों को कपड़े ड्रेस भेंट किया गया।उद्घाटन मैच तिलौली व चिंगोरी के बीच खेला गया। जिसमें तिलौली की टीम बिजई हुई।इस अवसर पर राम जी धर द्विवेदी, नर्वदेश्वर राम पाठक,सत्य धर, त्रिलोकी सिंह, प्रधान मुसरधारा पप्पू सिंह, गोविंद धर, सुशील कुमार द्विवेदी,मंचासीन रहे।साथ ही आयोजक मण्डल के अजय धर गुड्डू जायसवाल, निर्देश धर, राम सनेही पाठक, प्रदीप तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद रहे।