अर्पित दुबे कर्मा ककराही
सोनभद्र। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बीच में बहुआरा चंदू पुल के पास खड़ी ट्रक में डंपर ने मारा धक्का और आगे जाकर बिजली के पोल में टकराया। हमारे नजदीकी संवाददाता जयप्रकाश सिंह ने बताया की डंपर के ड्राइवर ट्रक में फंसा हुआ था ग्रामीणों ने दरवाजे को तोड़ा ड्राइवर को बाहर निकाला ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर का एक पैर टूट गया है जिसके कारण वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। ड्राइवर का नाम रामाश्रय है निवासी आसरेव (हटा) का रहने वाला है और ग्रामीणों ने 108 को फोन करके ड्राइवर को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया ।मौके पर पुलिस पहुंच कर गाड़ी को कब्जे में लिया ट्रक का नंबर यूपी 65 ईटी 6450 है। और डंफर नंबरup 65 GT 3569 है।