Loading

सोनभद्र से चिरंजीवी दुबे की रिपोर्ट

सोनभद्र। रावर्टसगंज क्षेत्र से खनन का मामला जहां एक और प्रशासन बिना परमिट और ओवरलोड की गाड़ियों पर नकेल लगाने की कोशिश कर रही है और इसे बंद करने के लिए चेकिंग अभियान चलाकर बैरियर लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है जिसके लिए प्रशासन द्वारा एक आर्मी के लोगों को लगा कर ट्रकों का परमिट और ओवरलोड की जांच की जा रही है जिसमें की गाड़ियों को वह लौट पाए जाने पर उन पर मोटी रकम का चालान किया जा रहा है जिससे मोटर मालिक परेशान है और दूसरी तरफ रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं जिन एक्स आर्मी पर गाड़ी चेकिंग की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा सौंपी गई है वह खुद अपने फायदे और अपनी गाड़ियों को बिना परमिट और ओवरलोड बैरियर से छोड़ दे रहे हैं।खबर 25 जून की शाम को चेकिंग के दौरान एक्स आर्मी योगेंद्र मौर्य द्वारा अपनी एक गाड़ी को खनन बैरियर से बिना परमिट के और ओवरलोड पार करा दिया गया गाड़ी बैरियर से आगे आकर टाटा एजेंसी उरमौरा के सामने आकर खड़ी हुई जिस पर मोटर यूनियन के लोगों के नजर पड़ी ओवरलोड वाहन को देखते ही मोटर यूनियन के लोगों ने गाड़ी को रोक लिया और उसकी जांच की तो पता चला कि गाड़ी बिना परमिट की ओवरलोड पार कराई गई है उसके बाद मोटर यूनियन ने वाराणसी शक्तिनगर हाईवे को जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग की मौके पर पहुंचे एसडीएम द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लगभग 2 घंटे बाद जाम खुलवाया गया।