राजाराम/म्योरपुर
– कुछ दिन पहले (खबर24Liv व दैनिक सूरज वार्ता) में लगा था खबर
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम रासपहरी में दलित बस्ती में बने आरो प्लांट चालू हो गया जो कि तीन महीनों से आरोप्लान खराब पड़ा हुआ था जिस पर दैनिक सूरज वार्ता पेपर में खबर लगा की आरो प्लांट दलित बस्ती में तीन महीने से खराब पड़ा हुआ और चालू नहीं है शो पीस दिखाई दे रहा है वहीं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गोविंद राम ने आरो प्लांट को तत्काल चालू कराए जाने की मांग की थी । खबर लगते ही है उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर तत्काल चालू कराया गया जिससे दलित बस्ती के लिए यारों प्लांट से पानी मिलना शुरू हो गया है और यहां के लोग काफी खुश हैं।और दलित बस्ती के लोग बोले की इस तरह से कार्य होता रहेगा तो उत्तर प्रदेश की सरकार अति उत्तम है।