राजाराम /म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रासपहरी के झेंगयीदह के ऊपर वन भूमि को इन दिनों झोपड़ी बनाकर किया जा रहा था यही नही वनविभाग द्वारा किया गया पौधारोपण को भी समाप्त करके गाय बैलों का भी खटाल बनवाया जा रहा है जहां पर आज भी खटाल मौजूद है वहीं देखा जाए तो यह सब वन विभाग के शह के द्वारा ही हो रहा है वन विभाग वास्तव में सही ढंग से सर्वेक्षण करें तो वन विभाग की भूमि काफी कब्जा मुक्त हो जायगी इस संबंध में दैनिक सूरज वार्ता पेपर में खबर लगाया था।
जिसका संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बने झोपड़ियों को हटवाया और वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया मौके पर अनिल कुमार, सर्वेश कुमार सिंह यादव, राहुल पाठक आदि लोग वन विभाग के टीम में शामिल रहे।