राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत बीजपुर मुर्धवा मार्ग के बीच जमतीहवा नाला के समीप खड़ी ट्रक को बना रहे युवक को पीछे से म्योरपुर से रेणुकूट तरफ जा रही ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक खराब होने से पीछे की तरफ बना रहे युवक जनेश्वर यादव 40 वर्षीय बिहार को अन्य ट्रक ने पीछे से धक्का मार दी जिससे मौत हो गई। जिससे इस वारदात से अफरा-तफरी मच गयी। वही इस घटना से कई किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी लाइन लग गई तथा रोड जाम हो गया। सूचना पाते ही म्योरपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।