सोनभद्र-: खून की कमी देख, महिला को डाक्टर ने किया रेफर, घर जाते समय रास्ते में जन्मा बच्चा

 सोनभद्र-: खून की कमी देख, महिला को डाक्टर ने किया रेफर, घर जाते समय रास्ते में जन्मा बच्चा

 193 total views

सोनभद्र कार्यालय

चोपन। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन में गर्भवती बुधनी पत्नी रमेश निवासी भरहरी से डिलीवरी हेतु आई लेकिन कमजोर पहला बच्चा साथ ही खून की कमी देख तत्काल डाक्टर ने हालत नाजुक देख महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया परिजन ने निजी साधन से घर लेकर जाने की बात कही लेकिन परिजनों ने जिला अस्पताल ना ले जाकर किसी कारणवश घर की तरफ लेकर जाने लगे रास्ते सिंदुरिया में गर्भवती महिला ने एक बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित हैं जिनको पुनः सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन लाकर भर्ती कराया गया जहा टिका लगाया गया व बच्चा कमजोर होने की वजह से अस्पताल में रखे जाने की बात कही।

मौके पर महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने अस्पताल में जाकर जच्चा बच्चा का हाल चाल लिया और डाक्टर को बेहतर देखरेख करने व लापरवाही ना बरतने को कहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *