सोनभद्र-: खेलकूद में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

 सोनभद्र-: खेलकूद में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

 339 total views

संवाददाता- विजय सोनी

बीजपुर। जरहा अजिशरेश्वर मन्दिर के प्रांगण में एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय शैक्षिक संवर्धन एवं खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी एस पी सहाय, ए आर पी विनोद पांडेय, रजनीश श्रीवास्तव, अखिलेश देव पांडेय, श्री राम मूर्ति के द्वारा माँ सरस्वती को माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। सभी मुख्य अथितियों को अध्यापको द्वारा बैच प्रदान किया गया और फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ की गयी जिसका मंच संचालन अरविंद दुबे के द्वारा किया। जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर श्रीमति सुषमा सिंह ने अपने संबोधन में बताया की छात्र छात्राओं को खेलकूद से बच्चों में आगे बढ़ने की संभावनाएं बनी रहती है।प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय के 64 व जूनियर विद्यालय के 25 विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें दौड़ 50,100,200,400,600 मीटर, लंबी कूद,कबड्डी,खो खो,ऊँची कूद के छात्र छात्राओं ने उत्साहित होकर खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में।प्रथम,द्वितीय व तृतीय छात्र छात्राओं को अखिलेश कुमार पाल (LIC )के द्वारा प्रतिभागी को पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर शिक्षक विनोद दुबे,अजय गुप्ता,पंकज वैश्य,बिहारी लाल,छोटेलाल सहायक अध्यापक नारायण दास गुप्ता, सावित्री देवी, मेघनाथ, हिरिश शाह, गौरीशंकर, रामसजीवन जायसवाल, सुरेंद्र, कौसिल्या देवी, श्यामलाल, रेनू शर्मा, मनीषा सहित अनुदेशकों, शिक्षा मित्र सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *