म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरही गांव के लालजी नमक व्यक्ति ने सड़क पार कर रहा था कि अचानक सड़क हादसे का शिकार बन गया बताते चले की लालजी बनवासी सेवा आश्रम में सब्जी यूनिट का कार्यभार देखते थे वहीं शाम को बगल के गांव रासपहरी में ही एक छेका कार्यक्रम में शामिल होने गए थे शाम को 8:00 वहां से अपने घर को साइकिल से वापस हो रहे थे कि अचानक रोड पर अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझने का प्रयास में लगी रही लेकिन कार्रवाई की मांग पर परिजन व ग्रामीण अड़े रहे। लेकिन करीब 11:30 बजे एससी एसटी आयोग उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त की जीत सिंह खरवार मौके पर पहुंचकर परिजन व ग्रामीणों को कार्रवाई का सत्तावना व आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
