Loading

अनिल कुमार अग्रहरि/डाला

डाला सोनभद्र।गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन(GNRF),दावतें इस्लामी इंडिया के वेलफेयर डिवीजन ने डाला में शनिवार को अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए इस साल भी रमजान राशन पैक वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।संगठन के मंडल प्रभारी हाफीज नसीम खान ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को रमजान के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि वे अपनी इबादत और रोज़े को बिना किसी चिंता के पूरा कर सकें।इस कार्यक्रम के तहत लोगों को भूख और गरीबी से राहत दिलाने की दिशा में एक कदम है।प्रत्येक राशन किट में रोजमर्रा की आवश्यक खाद्य वस्तुएं जैसे चावल,आटा,दाल,चीनी,चाय, खजूर,मसाले और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं।हाफीज नसीम खान ने आगे कहा कि गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन उन सभी दानदाताओं,स्वयंसेवकों और सहयोगियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हैं तथा हमारी संस्था आगे भी ऐसे नेक कार्यों को जारी रखेगी। आप सभी से दुआ और सहयोग की गुजारिश है ताकि आने वाले समय में और भी ज्यादा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके।
इस मौके पर सद्दाम अत्तारी,नयाज अहमद,दिलकुम अंसारी, नसीम खान,जावेद,अनीस,नौशाद अहमद,दिलशेर खान,हासीम भाई,आकिब मिर्जा आदि लोग मौजूद रहे।