म्योरपुर /राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर की स्थानीय थाना लोगों ने सराहनीय कार्य किया जिनके सहयोग प्रयास से आवेदक की गलती से सही अकाउंट में ना जाकर अन्य अकाउंट में रुपए 20000 की धनराशि चला गया जिसको म्योपुर पुलिस ने वापस कराया तो आवेदक ने पैसा पाकर उसके चेहरे खिल गए बताते चलें कि जयप्रकाश पुत्र पूर्ण देव सिंह निवासी झिगूर दह सिंगरौली मध्य प्रदेश ने गलती से म्योर पुर निवासी के खाते में₹20000 ट्रांसफर हो गया। जिससे रुपए वापस न मिलने पर पीड़ित ने म्योरपुर थाने को अवगत कराया मामला संगल में आते ही म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत साइन साइन 2 घंटे के अंदर पीड़ित का पैसा वापस कर दिया जिससे पीड़ित ने पैसा प्रकार थाना प्रभारी का काफी सराहनी किया।