Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

दुद्धी,सोनभद्र। कचहरी परिसर में आज शुक्रवार को कौमी एकता समिति के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी की शुरुआत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।काव्य गोष्ठी में स्थानीय कवियों एवं गीतकारों व शायरों ने भाग लिया।काव्य गोष्ठी की शुरुआत कवि डॉ रामलखन जंगली ने मां की वंदना से किया।इसके बाद अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव ने मां के हैं श्रृंगार पिता ,बच्चों के हैं संसार पिता।जैसी रचना सुनकर बाहबाही बटोरी। अधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा ने हमने दुनिया में क्या कमाया — जैसी गीत सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।महिला कवि के रूप में आसमां बानो ने हम भारतीय बेटियों को सम्मान चाहिए जैसे रचनाएं पढ़ी। म्योरपुर की धरती से पधारे विष्णु यथार्थ ने मां भारती का बेटा हूँ, बड़ा गुमान रखता हूँ जैसी रचनाएं सुनाई जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

इसके बाद अमवार से आए मुकेश मस्ताना ने भी अपनी रचनाएं पढ़ी।कवि मनमोहन मिश्रा ने भी स्थानीय कवियों का जमकर उत्साहवर्धन करते हुए कविता पाठ किया।उन्होंने कहा कि जो सपना देश ने देखा,उसे सचकर दिखाना है।कमर कस लो युवाओं अब नया भारत बनाना है। जैसी रचनाएं सुनाई।कोविड 19 के कारण काव्य गोष्ठी में कम से कम लोगों को आमंत्रित किया गया था ताकि कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जा सके।
इस दौरान कौमी एकता समिति के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, सचिव शिवशंकर गुप्ता , कोषाध्यक्ष मदनमोहन तिवारी, प्रचार प्रसार मंत्री भीम जायसवाल, नन्दलाल एडवोकेट, कमलेश मोहन, अविनाश वाह वाह, अभय सिंह, अरुणोदय जौहरी, वंदना कुशवाहा, उमा गुप्ता, प्रेमचंद यादव, अमरनाथ जायसवाल, विष्णु कांत तिवारी सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।काव्य गोष्ठी का संचालन शिवशंकर एडवोकेट व अविनाश गुप्ता ने किया।