Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। राष्ट्रीय आवाहन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिला पदाधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचे प्रसपा जन के पांव अभियान के दूसरे दिन ओबरा विधानसभा के अध्यक्ष मायाराम यादव एंव छात्रसभा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार साहनी के नेतृत्व में पटवध गांव के ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव एंव महासचिव लालता प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर में किसानों के समर्थन में यह अभियान चलाया जा रहा है साथ ही पार्टी की नीतियों और सिद्धान्तों को ग्रामीणों को बताया गया।उन्होंने ने कहा कि प्रसपा कार्यकर्ता हर विधानसभा के गांव-गांव पहुंचकर भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों को जन-जन से अवगत कराएंगे और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के कंधे को मजबूत करेंगे।जिससे दो हजार बाईस में प्रसपा की सरकार बन सके।वहीं जिला सचिव इकरार हुसैन छात्र सभा के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार साहनी एंव मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष जगनारायण यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनविरोधी कार्यों से किसानों और नवजवानों में काफी आक्रोश है।उन्होंने कहा कि आज अन्नदाताओं को अनसुना कर सरकार ने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है।जिसका जवाब आने वाले पंचायती एंव विधानसभा चुनावों में किसान और नौजवान देंगे।छात्रसभा के महासचिव राम दिनेश एंव चोपन ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव ने प्रदर्शन कर ग्रामीणों से प्रदेश में सुशासन लाने के लिए माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। इस दौरान प्रसपा पदाधिकारियों ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है लगातार देश और प्रदेश बदतर हालत में पहुंच रहा है। नौजवान रोजगार को लेकर और किसान अपनी फसल बचाने व पैदावार की सही कीमत पाने को लेकर परेशान है और सरकार नया कृषि बिल लाकर किसानों की कमर तोड़ने का प्रयास कर रही है।प्रसपा जनों ने कहा सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर खुलेआम भ्रष्टाचार चल रहा है और कहीं कोई देखने सुनने वाला नहीं है।थानों में सुनवाई न होने से अपराध बढ़ रहे हैं।दलित अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है। इस मौके पर पदयात्रा में मुख्य रूप से अशोक सोनी,शिवदास सोनी,पिंटू ,बिहारी लाल,,धीरज कुमार,देवनारायण, त्रिलोकी,राम प्रसाद,कमलेश दूबे, मोहन,खतावरू,राहुल,सरोज देवी,प्रिंस,शिवदास,दीपू,राजा,बबलू आदि लोग मौजूद थे।