Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं एवं धरती के लाल, लाल बहादुर शास्त्री की 118 वीं जयंती जनपद में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही इस अवसर पर कुछ वीर सपूतो ने इस जयंती पर कुछ ही सही दान कर पुण्य कमाया। सलखन में स्थित वृध्दा आश्रम में उस वक्त खुशियों का माहौल बन गया जब गुर्मा चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने वहां पहुंच बुजुर्गो में फल वितरित किया। प्रेम की यह भावना देख माता-पिता स्वरूप बुजुर्गो ने चौकी प्रभारी को दिल से आशिर्वाद देते हुए और भी आगे बढने की दुआ दी।

वही चौकी प्रभारी ने कहां कि यह जिंदगी कब व कहा करवट बदल दे कहा नही जा सकता, यह शरीर भी उपर मरने के बाद नही जाता, इसलिए जितना हो सके इस जिंदगी में दूसरों को मदत व चंद खुशिया देकर पुण्य कमाओं। वही इस पुण्य का भागी बने कांस्टेबल सर्वेश कुमार व रामप्रताप।