सोनभद्र कार्यालय
◆ नाको स्थित दूधनाथ उपवन में अथर्ववेद प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की रखी जाएगी आधारशिला: रवि प्रकाश चौबे
सोनभद्र। जनसंघ काल, जनता पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक चतरा मण्डल अध्यक्ष रहे ग्राम पंचायत नाको निवासी स्मृति शेष दूधनाथ चौबे जी की प्रथम पुण्यतिथि 29 नवंबर मंगलवार को पूरे मनोयोग के साथ मनाई जाएगी। अपने स्वच्छ व पारदर्शी जीवन शैली के बदौलत ग्राम प्रधान, मण्डी समीति व लोक अदालत के सदस्य के साथ ही विभिन्न दायित्वो का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने वाले ऐसे महनीय गृहस्थ संत का स्मरण कर उन्हें शत शत नमन किया जाएगा। जनपद के प्रखर समाजसेवी एवं गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट नाको के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने सोमवार को इस संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि स्मृति शेष उनके पूज्य पिताश्री स्वर्गीय दूधनाथ चौबे एक प्रखर समाज सेवी के साथ कर्मठ, ईमानदार, संघर्षशील, दानवीर रहे। श्रीराम मंदिर आन्दोलन मे उन्होंने महिनों जेल मे भी रह कर सामाजिक, धार्मिक कार्यो मे सबसे अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया । उन्होंने यह भी कहा कि हम अत्यंत सौभाग्यशाली एवं गौरवशाली है कि ऐसे नेक दिल और भारतीय सनातन संस्कृति के उपासक गृहस्थ संत पिता के पुत्र बने । उन्होंने बताया कि उनकी प्रथम पुण्य तिथि २९ नवम्बर २०२२ मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष स्कन्द षष्ठी तिथि दिन मंगलवार को पैत्रिक आवास ग्राम नाको स्थित दूधनाथ उपवन मे दोपहर १२ बजे से मनायी जायेगी। इस दौरान उनकी स्मृति मे वाटिका,गौशाला, गुरूकुल व अथर्ववेद प्राकृतिक चिकित्सका केंद्र की आधारशिला रखी जाएगी। श्री चौबे ने जनपद के सभी स्नेहीजनों से उक्त कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने एवं उन्हें शत-शत नमन करने की अपेक्षा की है।