Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय ग्राम पंचायत जरहा के पंचायत भवन पर राज्य ग्रामीण आजीविका समूह की सखी व समाजसेवी वकिलुन निशा ने गरीब असहाय विधवा 14 महिलाओं को साड़ी वितरित किया। साड़ी वितरण में ग्राम प्रधान जरहा सुशीला देवी,पंचायत सहायक मंजू कुमारी,ग्राम संगठन कोषाध्यक्ष सुनीता देवी,हंस सखी रितिका बासमती शामिल रही। राज्य ग्रामीण आजीविका समूह सखी व समाजसेवी वकिलुन निशा जरहा के राजो की निवासी है वह एक सफल गृहणी के साथ साथ समाज के कार्यो में आगे रहती हैं और हमेशा गरीबो की मदद के लिए तत्पर रहती हैं। वकिलुन निशा ने बताया कि अभी हमने समूह के सखियों के लिए चप्पल बनाने,पत्तल बनाने और मोमबत्ती बनाने की मशीन लगाया है जल्द ही प्रशिक्षण का कार्य शुरू होगा।