Loading

म्योरपुर/ राजाराम

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम किरवानी में आज शनिवार को म्योरपुर थाना हल्का प्रभारी द्वारा जन चौपाल लगाकर महिलाओं को किया गया जागरूक वही महिला मिशन सशक्तिकरण महिलाओं को घरेलू हिंसा, लैंगिक उत्पीड़न, दहेज अपराध ,बाल विवाह को लेकर महिलाओं को जागरूक किया महत्वपूर्ण योजना के तहत जुड़े हेल्पलाइन 1076, 1090 ,181, 108, 102, 112, साइबर क्राइम संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चला गया और राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया इस दौरान साईं एसई बृजेश कुमार दुबे ,संदीप यादव,मंगेश कुमार गौड़, राजू यादव महिला कांस्टेबल अलोपी रानी,पंचायत मित्र जितेंद्र कुमार, सफाई कर्मी दीपमाला ,पंचायत सहायक जुलेखा ,प्रधान पति बुद्धि नारायण ,आंगनबाड़ी सावित्री, आशा कविता देवी आदि लोग मौजूद रहे।