सोनभद्र-: ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा खुली बैठक में गांव के विकास पर हुई चर्चा

 सोनभद्र-: ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा खुली बैठक में गांव के विकास पर हुई चर्चा

 519 total views

● स्वच्छ भारत का यह है नारा, प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा-सुरेंद्र कुमार

संवाददाता-मुकेश सोनी
म्योरपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चांगा, आरंगपानी, कुड़पान, कुंडाडीह में गांव के सर्वांगीण विकास के लिए शनिवार को खुली बैठक की गयी। जहां गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। ग्राम प्रधान को विचार कर अग्रिम कार्य के लिए आदेशित किया। ग्राम पंचायत कुंडाडीह में ग्राम प्रधान सुरेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई बैठक में गांव के विकास पर चर्चा की गई। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और उन्होंने बताया कि विकलांग पेंशन बनवाने के लिए ग्राम पंचायत सचिवालय में आकर आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ साथ सुरेंद्र कुमार ने स्वच्छ भारत का यह है नारा, प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा, प्लास्टिक छोड़ों, कपड़े और जूट के थैलों से नाता जोड़ों, आज से संकल्प करें, प्लास्टिक का प्रयोग बंद करेंगे, देश में भरी हुंकार, प्लास्टिक कचरे का हो बहिष्कार आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलाई।वहीं सहायक डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती में सोनम कुमारी पुत्री रामविचार को नियुक्त किया गया‌।इस दौरान हेo कo राम नाथ यादव व महिला कांस्टेबल ज्योति सिंह ने 1076 व 1090 के महिला वोमेन पवार की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र चंद्रवंशी ,पंचायत मित्र प्रदीप कुमार ,मेहताब हुसैन, अफताब हुसैन, मुबारक हुसैन, संपत राम, कन्हैया लाल, सूर्य चंद्रवंशी ,रामनारायण सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *