Loading

म्योरपुर/ राजाराम

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी में आदिवासी अखाड़ा समिति के तहत हुआ दंगल संपन्न मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी राम विचार गौतम ,एवं समापन मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व ग्राम प्रधान शिव सागर जायसवाल रहे ,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि नधिरा चंद्रशेखर , संदीप भारती , बाबूराम प्रजापति, एवं ग्राम प्रधान राजेंद्र लाल रहे, कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ,एवं दूर दराज के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया, कार्यक्रम संयोजक राजू गुप्ता ने है सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया, एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया, फाइनल मुकाबला सोनू यादव पिंडारी ,एवं ओपी यादव रिडक्शन प्लांट रेनूकुट के बीच हुआ, जिसमें ओपी यादव विजेता घोषित हुए ,मुख्य अतिथि द्वारा विजेता को पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिप्रसाद सलबंधी, राजू कुमार गुप्त, संतोष कुमार , आशीष जायसवाल, रामरति पोया, अशोक कुमार सोनी, रामपाल खरवार, शिवकुमार खरवार, भगवानदास गुप्ता, रविकांत पनिका ,संतोष कुमार ओझा एडवोकेट, अमर सिंह खरवार, उत्कर्ष गुप्ता, रामसागर एडवोकेट, राजेंद्र लाल रौनियार, दशरथ भारती, अमरेशनेताम, विनय कुमार यादव, रूपेश कुमार रैना, सचिन कुमार, एवं रेफरी के रूप में कमलेश गौतम एवं एवं रवि गुरुजी उपस्थित रहे , चंद्रशेखर जी ने मंच के संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ,जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, खेल में हार जीत लगी रहती है, इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के बच्चे जिले एवं प्रदेश में आगे बढ़े और अपना योगदान देश और प्रदेश में निभाएं मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।