सोनभद्र-: ग्राम पंचायत म्योरपुर के परिसर भवन में आयोजित समाधान दिवस पर हुआ कंबल वितरण का आयोजन

 सोनभद्र-: ग्राम पंचायत म्योरपुर के परिसर भवन में आयोजित समाधान दिवस पर हुआ कंबल वितरण का आयोजन

 106 total views

म्योरपुर /राजाराम

◆ सोनभद्र में 2024 तक म्योरपुर के हवाई पट्टी पर उड़ाने हो जायेगी शुरू

म्योरपुर। आज म्योरपुर पंचायत भवन परिसर में आयोजित ग्राम समाधान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक भी शासन के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं जाने का कार्य हो रहा है उन्होंने कहा कि म्योरपुर में निर्माणाधीन हवाई पट्टी का कार्य काफी धीमी गति से होने से मुख्यमंत्री को गत सप्ताह अवगत करा तेजी लाने के लिए मुलाकात किया गया था मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि वर्ष 2024 तक म्योरपुर में हवाई पट्टी उड़ाने शुरू कर दी जाएगी डीपीआरओ विशाल सिंह ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचायतों द्वारा प्रत्येक ग्रामीणों की समस्या के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है समाधान दिवस में अपनी समस्याओं को ग्रामीण बता कर अपनी समस्या से निजात पा रहे हैं जिससे उनको भटकना नहीं पड़ रहा है इस दौरान डीपीआरओ पंचायत अमित मिश्रा ने अवगत कराया कि समाधान दिवस की रैंकिंग में सोनभद्र प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है प्रधान निधि गणेश जायसवाल ने आवास की समस्या से अवगत कराते हुए डीपीआरओ के अनुरोध किया कि भूमि की कमी के कारण ग्राम अंचल में भी छत के ऊपर आवास बनाने की अनुमति प्रदान की जाए तथा मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी योजनाओं को सुचारू रूप से संचारित करने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी नियंत्र ना लगाई जाए।

इस दौरान एनटीपीसी रिहंद नगर द्वारा 200 कमरों का जरूरतमंदों में राज्य मंत्री द्वारा वितरण कराया गया इस दौरान म्योर पुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह घोड़े और चोपन प्रमुख लीला सिंह गोड़ ग्राम प्रधान संगीता जयसवाल प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह गौरी शंकर सिंह जिला महामंत्री भाजपा जीत सिंह खरवार जिला पंचायत अधिकारी विशाल सिंह प्रबंधन एनटीपीसी एस एन बेहरा उप प्रबंधक एनटीपीसी रविंद्र सिंह ग्राम पंचायत सहायक आयुषी जयसवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान अहमद, श्याम नारायण, सुजीत सिंह अग्रहरी, प्रवीण अग्रहरि ,हरदीप सिंह ,अमित रावत, अमित जयसवाल, अंकित जयसवाल व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *