● अर्पित दुबे कर्मा केकराही
सोनभद्र। करमा थाना अंतर्गत ग्राम बहेरा में 13 वर्ष के बालक दीपक निवासी बगही जो अपने मौसी के घर बहेरा नरेश के यहां आया हुआ था लगभग दोपहर 12:00 बजे वह अपने एक साथी के साथ बकरी चराने गया था नहर पार करते समय नहर में डूबने लगा ऐसा देख उसके साथ में जो उसका साथी था वह दौड़ा मौसी मौसा को सूचना दी घरवाले तथा अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना कर्मा पुलिस को दी कर्मा पुलिस मौके पर पहुंची खोजबीन चालू की गई मौके पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण मौजूद थाने एसएसआई विनोद यादव ने बताया की गोताखोर की तलाश की जा रही है अभी तक बच्चे का पता नहीं चला है खोज बिन जारी है !