म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)
सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र ब्लाक अंतर्गत ग्राम रासपहरी में इन दोनों चल रहे रामलीला मंचन के कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्या सुषमा सिंहअवनीश पहुंची जहां मंच पर रामलीला समिति के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति ने जिला सदस्या को पुष्प गुंछ देकर स्वागत किया वहीं उनके पति अवनीश कुमार सिंह को अध्यक्ष ने पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया इसी क्रम में उपाध्यक्ष सुदामा राम प्रजापति ने भी उसी क्रम में स्वागत किया वहीं जिला पंचायत सदस्या ने खुशी जाहिर करते हुए रामलीला समिति के पदाधिकारी व पात्र गाणों तथा दर्शक जनता को धन्यवाद देते हुए सही मार्गदर्शन पर चलने को कहा उन्होंने श्री रामलीला मंचन को सही रूप बताते हुए अच्छाइयों पर चलने को और बुराइयों छोड़ने को कहा उन्होंने यह सचेतन देती हुई महिलाओं के बारे में भी कहा की शूर्पणखा की नाक कान कटी उसके गलत कदम उठाने से। इसलिए महिलाओं को सही रास्ते पर चलना चाहिए गलत कदम कभी नहीं उठाना चाहिए क्योंकि यह सीख लेने की जरूरत है और उन्होंने यह भी कहीं की क्षेत्र में जो भी छोटे छोटे बच्चे लोग बिड़ी सिगरेट दारू पीते हैं तो छोड़ दें ऐसा कदापि न करें क्योंकि इससे विनाश होता है लोगो को अक्सर शिक्षा और समझदारी की ओर चलना चाहिए तभी आगे कुछ अच्छा मुकाम कर सकते हैं जो जीवन के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने जाते-जाते रामलीला समिति को एक्कीस सौ रूपये का सहयोग राशि प्रदान की। वही रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं पात्रगण तथा ग्रामीण दर्शक बंधु मौजूद रहे।