सोनभद्र-: ग्रासिम इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया खेल कूद का आयोजन, 4 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

 सोनभद्र-: ग्रासिम इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया खेल कूद का आयोजन, 4 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

 224 total views

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय/7007307485

  • 4 विद्यालयों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
  • खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रभात कु० पाण्डेय व्दारा कराया गया
  • इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी दिखाया हुनर
  • बालिबाल व कबड्डी का रहा आयोजन
  • विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख एस.एन.शास्त्री एवं (प्रमुख कार्मिक विभाग) प्रभात पांडेय की देख-रेख में संचालित सी.एस.आर कार्यक्रम के तहत मां मैत्रायनी इंटर कॉलेज म्योरपुर के खेल मैदान में बच्चों के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के प्रभात कुमार पांडेय (प्रमुख कार्मिक विभाग) द्वारा कराया गया। इस प्रतियोगिता में बालकों हेतु वालीबाल एवं बालिकाओं हेतु कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय जूनियर विद्यालय बबनडीहा (म्योरपुर), राजा चंडोल इंटर कॉलेज (लिलासी), मैत्रायनी इंटर कॉलेज (म्योरपुर) व मूनस्टार इंटर कॉलेज (म्योरपुर) सहित कुल 4 विद्यालयों की टीमों द्वारा भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल का फाइनल मैच राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी एवं मूनस्टार इंटर कॉलेज म्योरपुर के मध्य खेला गया। जिसमें राजा चंदेल इंटर कॉलेज लिलासी के बालकों की टीम विजेता तथा मूनस्टार इंटर कॉलेज म्योरपुर की टीम उपविजेता रही। इधर महिला वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में मैत्रायनी इंटर कॉलेज के बालिका टीम विजेता तथा राजकीय जूनियर विद्यालय म्योरपुर की टीम उपविजेता रही।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट एवं मैत्रायनी इंटर कॉलेज म्योरपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग सभी विजेता उपविजेताओं को संस्थान के प्रभात कुमार पांडेय एवं संस्थान के अखिलेश पांडेय, अमर सिंह एवं मां मैत्रायनी के संयोग श्री नाथ तिवारी सहित आमंत्रित अन्य सभी अतिथि गणों के संयुक्त प्रयास द्वारा पुरस्कृत किया गया। संस्थान कराए गए इस विद्यालयों के सभी प्रबंधकगण, प्रधानाचार्य अध्यापकगण व अन्य ग्रामीण जनों में खुशी दिखाई दी एवं सभी ने कंपनी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की सफलता पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी को मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *