सोनभद्र-: ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट ने किया सड़क सुरक्षा का शुभारंभ

 सोनभद्र-: ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट ने किया सड़क सुरक्षा का शुभारंभ

 299 total views

किशन पाण्डेय/रेणुकूट

◆ कोविड-19 का करे पालन: एस.एन.शास्त्री

रेणुकूट। स्थानिय ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख एसo एनoशास्त्री, मानव संसाधन प्रमुख कृष्ण गोपाल गनेरीवाल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी धारा सिंह की अगुवाई में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात इस जागरूकता अभियान को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए संस्थान के मुख्य गेट से आरंभ करते हुए मुख्य सड़क मार्ग से गुजरते हुए संस्थान में स्थित पूरे कॉलोनी परिसर को होते हुए पुनः संस्थान के मुख्य मार्ग के पास स्थित पीoएoसीo गेट के पास इस सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान द्वारा मनाया जा रहा है वैलनेस माह का भी एक बहुत ही अनिवार्य रूप से लिया गया हिस्सा है, जिसके माध्यम से संस्थान में स्थित सभी कॉलोनी वासियों एवम संस्थान में बाहर वाहन को लेकर आए हुए ट्रक ड्राइवरों व अन्य सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया । संस्थान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री धारा सिंह द्वारा सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व एवं जीवन में इसकी उपयोगिता के सभी पहलुओं के बारे में बताया गया साथ ही उनके द्वारा लोगों को इस विषय पर अपना योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया गया । संस्थान के ईकाई प्रमुख श्री एसoएनoशास्त्री जी द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों को 1 दिन, 1 सप्ताह नहीं बल्कि शून्य एक्सीडेंट को हासिल करने हेतु इसे सभी लोगों को अपने जीवन में भली-भांति रोजाना उतारना होगा तभी जाकर स्वयं सहित अन्य सभी लोगों की सड़क सुरक्षा संभव की जा सकती है। महोदय ने यह भी बताया कि संस्थान के मानव संसाधन विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं वेलनेस माह के अंतर्गत यह एक अनूठा कदम है जो कि संस्थान के लोगों सहित संस्थान के आसपास में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित जीवन रखने के लिए एक अच्छा कदम है l उक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की सफलता पर संस्थान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री धारा सिंह द्वारा सभी की मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *