Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के स्टाफ क्लब हाल में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के तरंग महिला मंडल द्वारा आज धूमधाम से 50 वां गोल्डेन वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के इकाई प्रमुख श्री एसoएनo शास्त्री सहित संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों में श्री एचoकेo पांडा, श्री कृष्ण गोपाल गनेरीवाल, श्री आरoकेo पाठक, श्री विकास माहेश्वरी, श्री विवेक कुमार गुप्ता के अलावा महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती सत्या शास्त्री एवं संस्थान के तरंग महिला मंडल के विशेष पदाधिकारियों में श्रीमती सुष्मिता पांडा, श्रीमती सरला गनेरीवाल, श्रीमती रीता साहू, श्रीमती रेनू पाठक, श्रीमती विजयश्री माहेश्वरी, श्रीमती जसबीर कौर आदि द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत केक काटकर किया गया, तत्पश्चात महिला मंडल के सदस्यों द्वारा श्री गणेश जी की वंदना स्तुति के उपरांत तरंग महिला मंडल की सदस्यों द्वारा रंगमंच पर नुक्कड़ नाटक एवम अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल सचिव श्रीमती रेनू पाठक द्वारा गत वर्ष के दौरान तरंग महिला मंडल द्वारा किए गए कार्यक्रमों के बारे में विशेष रूप से प्रकाशित किया गया। युक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तरंग महिला मंडल रेणुकूट की सचिव श्रीमती रेनू पाठक द्वारा संस्थान के उद्यान विभाग, सिविल विभाग, इंस्ट्रूमेंट विभाग, गेस्ट हाउस, विद्युत विभाग के अलावा संस्थान के पूर्व में सेवानिवृत्त अधिकारीगणों में श्री एसoएन oगुप्ता, श्री आरo एलo गोयल, श्री बीआरoयादव को उनके धर्मपत्नियों सहित सभी को सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस o एन o शास्त्री द्वारा भी इस वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर तरंग महिला मंडल को धन्यवाद दिया गया, साथ ही तरंग महिला मंडल की दिशा और दशा को और अधिक मजबूत बनने हेतु प्रेरित भी किया गया । उपरोक्त के अलावा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तरंग महिला मंडल रेणुकूट की तरफ से श्रीमती रचना राठौर, संगीता सिंह,श्रीमती पूनम सहाय के अलावा अनेकों महिलाओं द्वारा भी उनकी अहम भूमिकाये निभाई गई । कार्यक्रम के समापन पर महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सत्या शास्त्री द्वारा सभी की नव वर्ष की मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।