Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

– मच्छरदानी पाकर कारीडार आश्रम के बच्चों के खिले चेहरे

रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख एस एन शास्त्री तथा प्रभात पाण्डेय के देख-रेख में संचालित सी.एस.आर-(CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को बभनी क्षेत्र अन्तर्गत सेवाकुंज आश्रम कारीडार में करीब 260 छात्र-छात्राओं में मच्छरदानी का वितरण किया गया। उक्त मच्छरदानी का वितरण ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रभात पाण्डेय व अखिलेश कुमार पाण्डेय, सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अमर नाथ सिंह तथा सेवाकुंज आश्रम के बालकृष्ण, वीरेंद्र शुक्ला एवं भगत जी के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम किया गया। बता दूं कि संस्थान द्वारा वितरित उक्त मच्छरदानी से सेवा कुंज आश्रम के हॉस्टल में रहने वाले सभी बच्चों को मलेरिया रोग से निजात पाने में काफी मदद मिलेगी। इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान संस्थान के श्री पाण्डेय ने कोविड-19 कोरोना नामक संक्रमण महामारी से बच्चों को बचाव हेतु सभी बच्चों में फेस मास्क का वितरण भी किया तथा इसके पश्चात सभी से साबुन से हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने हेतु प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।