सोनभद्र-: ग्रासिम द्वारा छठ पर्व का किया गया भव्य आयोजन

 सोनभद्र-: ग्रासिम द्वारा छठ पर्व का किया गया भव्य आयोजन

 139 total views

सोनभद्र कार्यालय


रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख श्री एसo एन o शास्त्री, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे के दिशा निर्देशन में आज लोक आस्था एवं विश्वास का महापर्व छठ पूजा का भव्य आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम हेतु संस्थान के छठ पार्क में एक छठ टैंक का निर्माण किया गया है जिसमें विभिन्न किस्म के फव्वारे लगाए गए हैं जिसके द्वारा छठ पूजन कार्यक्रम के अनुरूप पानी का रीसाइक्लिंग करके छठ पूजा कार्यक्रम तक अनवरत बहाव किया जाता है जिसके सम्मुख सभी छठ व्रतधारियों द्वारा मीटी की पूजा बेदी व कलश की स्थापना करके सायं काल से सूर्य उदय होने तक पुरी रात बैठ कर सभी की खुशहाली एवं मंगलमय जीवन हेतु छठी मैया एवं सूर्य देव का उपासना करती रही। इस छठ पूजा कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं द्वारा अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को उनके सूर्यास्त होने एवं पुनः सुबह सूर्य उदय होने पर गौ माता के दूध अर्पित करके उनका पूजन व नमन किया गया ।संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में पुरी रात छठ पूजन हेतु रुकने वाले सभी श्रद्धालुजनों को बैठने के उचित प्रबंध, रोशनी की व्यवस्था,उनके स्वास्थ्य के प्रति सजगता के साथ-साथ पूरे छठ पर्व में साफ सफाई का उचित व्यवस्था की गई थी साथ ही उनके पुरी रात जागरण हेतु छठ मैया के अनेकों छठ भक्ति गीत का प्रसारण करके उनके उत्साह वर्धन एवं मनोरंजन का खास ख्याल देखने को मिली ।
उक्त छठ पूजा कार्यक्रम में भव्यता लाने हेतु संस्थान के ईकाई प्रमुख श्री एस oएन o शास्त्री, श्री आर oके oपाठक प्रमुख तकनीकी, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, श्री प्रभात कुमार पांडे प्रमुख कर्मचारी संबंध एवम प्रशासन, श्री विवेक गुप्ता महा प्रबंधक पावर, श्री धारा सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहित अनेकों वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमा उपस्थित मौजूद रही।कार्यक्रम में सभी छठ व्रत श्रद्धालुओं के उत्साहवर्धन हेतु संस्थान के अनेकों कर्मचारीगण, श्रमिक पदाधिकारी के अलावा संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी श्री अमर सिंह सहित संस्थान के आसपास के सरीक हुए सभी वर्ग के समुदाय के अनेको लोगो में एकजुटता, सहभागिता एवम प्रसन्नता की भक्ति भाव देखने को मिली। कार्यक्रम के सफलता में संस्थान के मानव संसाधन विभाग की तरफ से सुरक्षा विभाग, उद्यान विभाग,प्रशासनिक एवं सुविधा विभाग, चिकित्सा विभाग के अलावा सिविल विभाग, इंस्ट्रूमेंट विभाग, विद्युत विभाग आदि सहित अनेक विभागों की भी अहम भूमिका रही। कार्यक्रम की सफलता पर संस्थान के श्री प्रभात कुमार पांडेय, प्रमुख कर्मचारी संबंध एवं प्रशासन द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *