Loading

विक्की यादव/रेणुकूट


रेणुकूट(सोनभद्र)। आदित्य बिडला ग्रुप द्वारा माह अक्टूबर 2001 में पूरे माह रीप्रीजम 4 पॉइंट नाउ बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिससे कि संस्थान एवम संस्थान के कर्मचारियों के विकास के साथ-साथ राष्ट्र का भी विकास हो सके । इसी कड़ी में आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के मानव संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमती निमिषा सिंह,बृजेश यादव एवं कोमल गुप्ता द्वारा संस्थान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे हैं तथा प्रतियोगिताओं में विजेताओं उप विजेताओं को संस्थान के कारखाना तकनीकी प्रमुख श्री आर०के ० साहू, पावर प्लांट प्रमुख श्री आर०के०पाठक, मानव संसाधन प्रमुख श्री कृष्ण गोपाल गनेरीवाल, कार्मिक प्रमुख श्री प्रभात कुमार पांडे आदि सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
उक्त की कड़ी में ही संस्थान के सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों हेतु एक मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संस्थान के ईकाई प्रमुख श्री एस ०एन०शास्त्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह मैराथन दौड़ संस्थान के छठ पार्क से आरंभ होकर कॉलोनी परिसर होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान पर विश्राम लिया गया । इस प्रतियोगिता में विजेताओं को संस्थान के ईकाई प्रमुख श्री एस० एन० शास्त्री, मानव संसाधन प्रमुख श्री कृष्ण गोपाल गनेरीवाल तथा लेखा एवम वित्त प्रमुख श्री माहेश्वरी अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मानव संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमति निमिषा सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी की मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।