Loading

● ग्रासिम इण्डस्ट्रीज रेणुकूट अन्तर्गत CSR के व्दारा हो रहे कार्यो से ग्रामिणों में खुशी

रेनुकूट(सोनभद्र)। ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख एस०एन० शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के अगुवाई में संचालित सीएसआर
कार्यक्रमों की कड़ी में ‘‘कोरोना (कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव’’ हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे ह जिसमें संस्थान द्वारा गठित आपदा प्रबंधन टीम अनवरत बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है।उक्त की कड़ी में आज संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा बभनी ब्लाक के सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी, बभनी में गर्ल्स हॉंस्टल सहित पुरे आश्रम के आवासिय भवन ईत्यादि स्थानों का सोडियम हाईपो क्लोराईड द्वारा सेनीटाईजेषन किया गया।इसके अलावा ग्रासिम इण्डस्ट्रीज व सेवाकुंज के सयुक्त प्रयास से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सभी मरीजों को उनके स्वास्थ्य सुधार के बारे में भी जागरुक किया गया तथा ‘‘कोरोना (कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव’’ हेतु विभिन्न प्रकार  के उपायों के बारे में भी जागरुक किया गया। उक्त शिविर में ग्रासिम इण्डस्ट्रीज के सीएसआर विभाग द्वारा महिलाओं में आयरन, कैल्सियम की दवा तथा सिनेटरी पैड व कपड़े द्वारा निर्मित फेश मास्क, नीम सोप तथा आवष्यक दवाओं का वितरण भी किया गया, जिससे कुल करीब 66 मरीज लाभान्वित हुये।उक्त चिकित्सा शिविर में सेवाकुंज कारीडाड़ बभनी के  विरेन्द्र कुमार शुक्ला , आनन्द, भगत , परमात्मा जी के अलावा कुमारी सविता, नीलम, मन्नी सिंह, अन्नी सिंह, मानकुॅंवर आदि सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सपापन पर संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी  अमर सिंह द्वारा सभी के कुशल मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।