सोनभद्र-: ग्रासिम ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 51 मरीजों का किया उपचार

 सोनभद्र-: ग्रासिम ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 51 मरीजों का किया उपचार

 252 total views

विक्की यादव-(रेणुकूट) संवाददाता

● उक्त शिविर में खासतौर पर महिलाओं में होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में किया गया जागरूक

सोनभद्र। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख एस एन शास्त्री, मानव संसाधन प्रमुख कृष्ण गोपाल गनेरीवाल एवं कार्मिक प्रमुख प्रभात कुमार पांडेय के देख रेख में संचालित सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा बेलवादह गांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त की कड़ी में संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार के दिन आज ग्राम सभा बेलवादह में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के महिला चिकित्सक विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, डाक्टर संतोष कुमार व संस्थान के वरिष्ठ ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकरा के अजय सिंह के निगरानी में आयोजन किए जाने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में अनपरा के एनम संगीता यादव व आशा कार्यकर्ता श्रीमती लाखा यादव के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया। उक्त शिविर में आमतौर पर महिलाओं में होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही उन रोगों से बचाव हेतु उपायों के बारे में भी बताए गए। संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुरुष व महिला मरीजों को निशुल्क इलाज के साथ-साथ उन्हें दवाएं भी दी गई इसके अलावा शिविर में राजकीय स्वास्थ्य केंद्र के एनम संगीता यादव द्वारा बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। इस प्रकार इस शिविर के द्वारा कुल 51 मरीजों को लाभान्वित किया गया ।
उक्त स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में पूर्व प्रधान पति राम भगत यादव सिंदूर, देव शरण खरवार, खुशियां देवी, रजिया देवी सहित अनेको ग्रामीणजन उपस्थित रहे संस्थान के ग्रामीण विकास विभाग व जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणजनों में काफी खुशी दिखी ।
कार्यक्रम की सफलता पर संस्थान के वरिष्ठ ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *