किशन पाण्डेय/सोनभद्र
रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे, प्रमुख कर्मचारी संबंध एवं प्रशासन प्रभात कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में संचालित सी एस आर कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में किऐ जा रहे हैं जिसके अंतर्गत संस्थान द्वारा अंगीकृत ग्रामसभा लभरी विकासखंड म्योरपुर के प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को एक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त मेगा शिविर में ग्रासिम इंडस्ट्रीज की महिला डॉक्टर श्रीमती विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, संतोष कुमार, निकिता सिन्हा एवं वरिष्ठ सी एस आर अधिकारी अमर सिंह द्वारा बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लिया गया तथा उक्त शिविर में उपस्थित सभी मरीजों को उनके रोगानुसार नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई साथ ही साथ स्थानीय राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंवारी के श्रीमती अंजलि देवी सी एच ओ, श्रीमती सपना देवी एनम श्रीमती सुनीता यादव आशा व श्रीमती उर्मिला पांडेय आंगनबाड़ी के संयुक्त प्रयास द्वारा बच्चों का वजन, टीकाकरण व गोद भराई इत्यादि कार्य के अलावा प्राथमिक विद्यालय लाभारी के सभी बच्चों के पेट साफ रखने हेतु दवाएं भी वितरित की गई। उक्त शिविर में कुल 69 मरीजों को लाभान्वित किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित इस चिकित्सा शिविर को राम भगत यादव पूर्व ग्राम प्रधान मकरा सिंदूर, द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।