सोनभद्र-: ग्रासिम रेणुकूट द्वारा खेलकूद सामग्री एवं कॉपी पेन पाकर खिले बच्चों के चेहरे

 सोनभद्र-: ग्रासिम रेणुकूट द्वारा खेलकूद सामग्री एवं कॉपी पेन पाकर खिले बच्चों के चेहरे

 145 total views

◆ खैराही में आर०ओ०प्लांट का निरिक्षण व सिलाई प्रशिक्षण का भी किया शुभारंभ

1750 बच्चों में सी०एस०आर० व्दारा वितरित हुआ कापी व पेन

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख एसoएनoशास्त्री, मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे तथा प्रभात कुमार पांडेय प्रमुख कर्मचारी संबंध एवम प्रशासन के कुशल दिशा निर्देशन में संचालित कारपोरेट सामाजिक दायित्व सी०एस०आर कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे द्वारा अंगीकृत ग्राम सभाओं में संचालित (सी.एस.आर) कार्यक्रमों का भ्रमण कराया गया जिसके दौरान ग्राम सभा खैराही में एक आरoओo प्लांट का भ्रमण कराया गया।

तत्पश्चात मां मात्रायनी महायोगिनी इंटरमीडिएट कॉलेज म्योरपुर में 10 बालिकाओं हेतु एक सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भी कराया गया । उक्त कार्यक्रम के अलावा महोदय द्वारा दोनो इंटरमीडिएट कॉलेज के सभी बच्चों में स्वास्थ्य सुधार हेतु खेलकूद सामग्री वॉलीबाल नेट बैडमिंटन इत्यादि का वितरण भी किया गया साथ ही साथ दोनों विद्यालयों में महोदय द्वारा कुल करीब 1150 बच्चों में कापी पेन का भी वितरण किया गया ।महोदय द्वारा युक्त विद्यालयों के सभी अध्यापकों में उपहार स्वरूप छाता का भीं भेंट किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान संस्थान के वरिष्ठ ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान संस्थान के सी.एस.आर विभाग द्वारा उपरोक्त अंगीकृत ग्रामसभाओं के नवयूवको के शारीरिक विकास हेतु खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया है इसके अलावा राजकीय विद्यालयों के बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने हेतु ग्रामसभा रनटोला, खैराही, किरवानी, कुशमहा व गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के अलावा सेवा कुंज आश्रम बभनी के कुल करीब 1750 बच्चों में 10000 कापिया व 5000 पेन का वितरण किया गया इसके अलावा 350 छाता का भी वितरण किया गया है।

उक्त की कड़ी में इसके अलावा सेवा कुंज आश्रम के छात्रों हेतु 250 स्कूल ड्रेस व तीरंदाज खिलाड़ियों हेतु 30 ट्रैकसूट का भी वितरण किया गया है । उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री शेषनाथ तिवारी, प्रधानाचार्य एवं संयोजक मां मैत्रायनि इंटरमीडिएट कॉलेज मयोरपुर श्री ऋषिकेश पांडे प्रबंधक दक्षिणांचल इंटर कालेज बभनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम से छात्र व छात्राओं सहित अध्यापकों व अभिभावकों में खुशी दिखाई दिया तथा सभी के द्वारा कंपनी के प्रति आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम के समापन पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के वरिष्ट ग्रामीण विकास अधिकारी श्री अमर सिंह द्वारा धन्यवाद दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *