सोनभद्र-: ग्रीन ग्रुप के गठन से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा-(रोहित)

 सोनभद्र-: ग्रीन ग्रुप के गठन से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा-(रोहित)

 215 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। सामाजिक संगठन होप वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा करमा ब्लॉक के खैराही गांव में ग्रीन ग्रुप की महिलाओं में प्रोत्साहन स्वरूप राशन किट वितरित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वयोवृद्ध महिला शाहजहां बेगम एंव युवा भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने ग्रीन ग्रुप की तीस महिलाओं एंव पांच जरूरतमंदों में कुल पैंतीस राशन किट वितरित किया।राशन किट वितरण के पश्चात ग्रीन ग्रुप को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ट्रस्ट के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय एंव जिला प्रभारी रोहित पाठक के द्वारा जन कल्याण के लिए सोनभद्र जैसे पिछड़े व आदिवासी क्षेत्र को चुना जो निश्चय ही सराहनीय है।उन्होंने कहा कि जब घर की महिलाएं जागरूक होंगी तो निश्चय ही परिवार के बच्चे और अन्य लोग भी जागरूक होंगे।इसी उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन ग्रुप तैयार किया जा रहा है।वहीं होप वेलफेयर ट्रस्ट के जिला प्रभारी रोहित पाठक ने कहा कि जहाँ कोरोना के कहर से न जाने कितने परिवारों की रोजी-रोटी छीन गई वहीं न जाने कितने परिवार के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।श्री रोहित ने कहा कि हम उन परिवारों को चिन्हित कर ग्रीन ग्रुप में जोड़कर लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे है,जिनका परिवार कोरोना महामारी से प्रभावित हुआ है।उन्होंने कहा कि अभी कोरोना गया नही है इसलिए जागरूकता अभी भी जरूरी है,और कहा कि हम इस ग्रुप के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी जागरूक करेंगे।क्षेत्र पँचायत सदस्य साहिद खान एंव अब्दुल कादिर ने होप वेलफेयर ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया जो इस कोरोना महामारी में लोगो तक राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे है।उक्त अवसर शाहजहां बेगम,साहिद खान,अरशद,अब्दुल कादिर,परवीन,शहनाज बेगम,रहीसा बेगम,अकीला बेगम,शाहिदा,शाहनाज,खतीजा,मुन्नी,सलमा,समसुन निशा,शाइस्ता,सरिकुन निशा आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *