सोनभद्र ब्यूरो
[ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन एवं शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह हुआ आयोजन
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र। गाजियाबाद ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा प्रथम अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन 2024 का आयोजन एवं शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित योग गुरु स्वामी भारत भूषण के कर कमलो द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में निवासरत एवं गौतमबुद्ध नगर जनपद के शासकीय विद्यालय शाहबेरी में कार्यरत शिक्षिका प्रीति तिवारी ‘नमन’ को शिक्षा रत्न सम्मान 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री स्वामी भारत भूषण के साथ अन्य अतिथि डॉ अखिलेश मिश्रा (आईएएस) विशेष सचिव परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, पद्मश्री डॉक्टर राजन सक्सेना, पद्मश्री चौधरी सेतपाल सिंह एवं काज़ी नदीम अख्तर सहारनपुर के शहर काजी ने भी शिक्षकों को सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाया।
प्रीति तिवारी शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले बच्चों तथा जरूरतमंदों के कल्याण के लिए भी समर्पित रहती हैं। शिक्षा उत्कृष्टता एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विभूतियों के साथ प्रीति तिवारी ‘नमन’ को शिक्षा रत्न सम्मान 2024 मिलने से क्रॉसिंगवासियों में हर्ष है। छात्र हितों के लिए निरंतर प्रयासरत तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन, छात्रों के बहुमुखी विकास हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य के आधार पर इन शिक्षकों का चयन विशेष समिति द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में पधारे विभिन्न अतिथियों के अतिरिक्त चिकित्सक, कृषि वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, शिक्षाविद तथा ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति, कुल सचिव एवं प्रोफेसर आदि की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही, जो इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।