अर्पित दुबे (कर्मा) केकराही
सोनभद्र। स्थानिय क्षेत्र बहुवरा समीप एक घर में चोर चोरी के इरादे से गया और घर के लोगो ने उसे नंगे हाथ चोरी करते पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है की चोर बहेरवा का रहने वाला है। अपना नाम पवन यादव बता रहा है पिता का नाम सामू यादव बता रहा है जब घर के लोगो ने उसे नंगे हाथ पकड़ा तो उसके जेब से कुछ पैसा और गले का चैन बरामद हुआ। यह घटना बहुवरा समीप राकेश कुमार पिता स्वर्गी बचाऊ सिंह कुशवाहा के घर पर हुआ।यह घटना करीब 7:15 का बताया जा रहा है ।जब राकेश के घर के लोग छत पर बैठे थे उनके माता जी का तबियत खराब था सब लोग साथ में बैठे थे तभी यह मौका देख कर चोर ने घर में घुसा और चोरी करते उसे नंगे हाथ पकड़ लिया ।लोगो ने उसे दो चार हाथ मारा और उसे पूछा गया की चोरी क्यो किए तो पवन ने कहा हमें पैसे की जरूरत थी इसलिए चोरी किए ।लोगो ने मौके पर पुलिस को सूचना दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।